17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नवजात की लाश नोचता रहा कुत्ता, लोग बनाते रहे वीडियो

नवजात की लाश नोचता रहा कुत्ता, लोग बनाते रहे वीडियो

15

बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आप हैरान हो जाएगें। जिसमें सड़क किनारे एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता नोच-नोचकर खा गया। वहीं, इस दौरान वहां खड़े लोगों ने भी इंसानियत को तार-तार कर दिया। लोगों ने इस भयानक घटना को देखा, लेकिन कुत्ते को भगाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। जबकि कुछ लोगों ने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।Image result for नवजात की लाश नोचता रहा कुत्ता, लोग बनाते रहे वीडियोजानकारी के मुताबिक, ये वाकया नगर थाना इलाके के सर्किट हाउस के नजदीक का है। यहां सड़क पर एक कुत्ता नवजात के शव को नोचता रहा और राह से गुजर रहे लोग लोगों में से किसी ने भी कुत्ते को भगाने की जहमत नहीं उठाई। उलटे लोग इस खौफनाक और हिलाकर रख देने वाले दृश्‍य को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करने में मशगूल देखे गए। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चे का शव यहां कैसे आया या उसे कौन फेंककर चला गया किसी को भी कोई जानकारी नहीं है।