17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नहीं रहे टीवी की इस दिग्गज अभिनेत्री के पति और अमजत खान...

नहीं रहे टीवी की इस दिग्गज अभिनेत्री के पति और अमजत खान के भाई

5

टीवी  की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान के पति इम्तियाज खान का मुंबई में निधन हो गया है। कृतिका के पति इम्तियाज एक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर काम किया करते थे। इम्तियाज कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

इम्तियाज और पत्नी कृतिका की एक बेटी है जिसका नाम आयशा खान है। इम्तियाज अमजद खान के भाई हैं और उनका इंडस्ट्री से पुराना कनेक्शन रहा है। उनकी दोस्त अंजू माहेंद्रू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी है।

अंजू ने एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें इम्तियाज अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में अंजू ने लिखा- Once upon a time. अनंत शाति में तुम्हारी आंत्मा को सुकून मिले मेरे दोस्त इम्तियाज।