17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ का टीज़र–पोस्टर लॉन्च, सबसे बड़े सफल रेस्क्यू ऑपरेशन...

‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ का टीज़र–पोस्टर लॉन्च, सबसे बड़े सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को स्क्रीन पर देखेगी दुनिया

3
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को परिवर्तन पिक्चर के बैनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू के टीज़र और पोस्टर का विधिवत विमोचन किया। यह डॉक्यूमेंट्री निर्देशक ऋषभ कोहली और प्रशांत उपाध्याय के निर्देशन में तैयार की गई है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ में सामूहिक प्रयास, मानवीय संवेदनाओं और अदम्य जज़्बे का सशक्त चित्रण किया गया है। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन उत्तराखंड के इतिहास का एक प्रेरणादायक अध्याय है, जहां विभिन्न एजेंसियों, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने अभूतपूर्व समन्वय के साथ काम कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री न केवल तकनीकी दक्षता और आधुनिक संसाधनों की झलक देती है, बल्कि राज्य के संकल्प, साहस और सेवा-भाव को भी दर्शाती है। यह फिल्म युवाओं को कठिन परिस्थितियों में धैर्य, टीमवर्क और कर्मनिष्ठा का संदेश देगी तथा उत्तराखंड की सकारात्मक छवि को देश-दुनिया तक पहुंचाएगी।

डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक ऋषभ कोहली ने बताया कि यह फिल्म सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस ऐतिहासिक बचाव अभियान की कहानी विस्तार से साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री में तकनीकी चुनौतियों के साथ-साथ मानव जुझारूपन, नेतृत्व क्षमता और उत्तराखंड की भावनात्मक जड़ों को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है और इसे शीघ्र ही एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स, निर्देशक ऋषभ कोहली, उनके पिता एवं वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।