सामूहिक नहीं होगी नमाज़, न खुले में कुर्बानी

0

एसडीएम व सीओ ने ईद-उल-अज़हा के पर्व के मद्देनजर आयोजित की बैठक

#कैराना। ईद-उल-अज़हा के पर्व के मद्देनजर एसडीएम व सीओ ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ में बैठक आयोजित की। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों से सामूहिक रूप से नमाज़ अदा न करने तथा खुले में कुर्बानी न करने की अपील की गई।

 

प्रवासी कामगार पाएंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ – ये भी पढ़े

 

अनुमति नहीं हैं

शुक्रवार को कोतवाली कैराना परिसर में एसडीएम उद्भव त्रिपाठी व सीओ प्रदीप सिंह ने दोनों संप्रदाय के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आहूत की।

अधिकारियों ने शासन की गाइडलाइन व दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि ईद-उल-अज़हा के पर्व पर ईदगाहों एवं मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज़ अदा करने की अनुमति नहीं हैं।

 

फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का टेंडर हथियाने की जांच – ये भी पढ़े

 

इसके अलावा खुले में सामूहिक रूप से या फिर सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गंभीर हैं।

त्यौहार के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा।

उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन, मौ. इमरान, हाफ़िज़ हारून, कमरुज्जमा, मसरूफ, गौरव, घनश्याम आदि मौजूद रहे।