
राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान हंसराज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, हंसराज करीब डेढ़ महीने पहले किशनगढ़ बास में किराए के मकान में रहने आया था और स्थानीय स्तर पर एक ईंट भट्टे पर काम करता था।
पड़ोसियों ने बताया कि घर से मृतक की पत्नी और उसके तीन बच्चे अचानक से गायब हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मामले में परिवार की गुमशुदगी भी जुड़ी हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पत्नी व बच्चों की तलाश की जा रही है।