17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood RRR के ऑस्कर विजेता गाने नाटू-नाटू पर थिरकीं टेस्ला की कारें, कुछ...

RRR के ऑस्कर विजेता गाने नाटू-नाटू पर थिरकीं टेस्ला की कारें, कुछ इस तरह से दिया सॉन्ग को ट्रिब्यूट

3

फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ का क्रेज लोगों के बीच अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 12 मार्च को यूएस के लॉस एंजेलिस में ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, जिसमे इस गाने को ऑस्कर से नवाजा गया।

वहीं देशभर में हर कोई इस जीत का जश्न मना रहा है। भारत के अलावा विदेशों में भी लोग इस गाने पर अपने अंदाज में जश्न मना रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस गाने की बीट्स पर ढेर सारी कारों का लाइट शो आयोजित किया गया।

https://twitter.com/ssrajamouli/status/1638078380364144642?s=20

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई कारें एक पार्किंग में खड़ी हुई है। दर्जनों टेस्ला कारें गाने की बीट्स के साथ अपनी हेडलाइट्स को सिंक और ब्लिंक करती नजर आ रही है। नाटू नाटू की बीट्स के आधार पर रेड और व्हाइट कलर की लाइट्स एक साथ तालमेल बैठाती नजर आ रही है।

ये देखने में काफी शानदार लग रहा है। इस वीडियो को RRR के ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है और कैप्शन लिखा- @Teslalightshows न्यू जर्सी में #Oscar विनिंग सॉन्ग #NaatuNaatu की बीट्स के साथ लाइट सिंक करने के लिए धन्यवाद; सभी प्यार के लिए धन्यवाद।

ReadAlso; ‘नाटू-नाटू’ गाने पर जर्मन राजदूत टीम के डांस पर पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा- The colours and flavours of India