
रविवार (28 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि, इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया को वह जश्न नहीं मिल सका जिसकी उम्मीद फैन्स कर रहे थे। ट्रॉफी को लेकर बने विवाद ने पूरे माहौल को बिगाड़ दिया।
ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया का इनकार
फाइनल के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने की पेशकश की। लेकिन टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि नकवी के रवैये से नाराज़ भारतीय टीम और बीसीसीआई अधिकारियों ने यह कदम उठाया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल होटल ले गए, जिससे भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाने को मजबूर हो गए।
बीसीसीआई ने जताई नाराज़गी, नवंबर में विरोध दर्ज होगा
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि वे नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे। बीसीसीआई ने नकवी के इस रवैये को खेल भावना के खिलाफ बताया और इसे गंभीर मुद्दा माना है।
सूर्यकुमार यादव ने बढ़ाया टीम का हौसला
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस विवाद के बावजूद टीम का मूड हाई रखा। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के आइकॉनिक WWE स्टार ‘रिक फ्लेयर’ वाले सेलिब्रेशन को दोहराया। सूर्या का यह ‘इनविज़िबल ट्रॉफी सेलिब्रेशन’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने इसे आने वाले कई सालों तक याद रखने लायक बताया। सूर्या ने कहा, “यह मेरे करियर में पहली बार है जब मैंने देखा कि चैम्पियन टीम को ट्रॉफी से वंचित किया गया। हमने लगातार दो अच्छे मैच खेले और हम इसके हकदार थे।”
फैन्स में गुस्सा, खिलाड़ियों ने जताई नाराज़गी
दुबई में पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी देरी हुई। भारतीय खिलाड़ियों ने एएमईसीसी वाइस-चेयरमैन खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने की कोशिश की, लेकिन नकवी ने इसे ठुकरा दिया। इससे फैन्स और खिलाड़ियों में गुस्सा बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर छाया सूर्या का अंदाज़
ट्रॉफी के बिना भी सूर्या ने जिस अंदाज़ में जीत का जश्न मनाया, उसने माहौल हल्का कर दिया और टीम को जीत का एहसास कराया। फैन्स ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा पल रहेगा।