इन दिनों जहां देश में Coronavirus का संक्रमण फैल रहा है वहीं सरकार और बैंकों ने कहा है कि जितना हो सके डिजिटल लेनदेन करें ताकि नोटों से होने वाली संक्रमण की आशंका खत्म हो जाए। ऐसे में SBI और ICICI जैसे बैंक हैं जो आपको बिना Debit Card के ATM को छुए बिना पैसे निकालने की सुविधा देते हैं। हम आज आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप एटीएम से पैसे निकालते वक्त आप कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं। ATM से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने जहां YONO Cash सुविधा YONO ऐप में दी है वहीं ICICI बैंक भी iMobile के माध्यम से ऐसी ही सुविधा देता है।
हम आपको बताते हैं कि इन दोनों सुविधाओं की मदद से आप कैसे पैसे निकाल सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SBI YONO ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इसमें अपना नेटबैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। इसके लिए आपके पास एक्टिव इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए। एक्टिव यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद दोबारा लॉगिन पर क्लिक कीजिए लॉगिन करने के बाद इसमें आपको एसबीआई योनो डैशबोर्ड नजर आएगा,
यहां पर आपको अपने अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके जरिए कार्डलेस कैश निकासी के लिए वेबसाइट में नीचे की ओर ‘माई रिवार्ड्स’ सेक्शन में स्क्रॉल करना होगा। यहां पर आपको 6 विकल्प YONO Pay, YONO Cash, Bill Pay, Products, Shop, Book & Order नजर आएंगे। एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको इनमें से YONO Cash वाले विकल्प पर क्ल