17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने नोवल कोरोना वायरस के उपचार...

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने नोवल कोरोना वायरस के उपचार के लिए 1.50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की

5

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण से आम लोगों के बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक उपकरण सामान एवं अन्य आवश्यकता के लिए अपने क्षेत्र विकास निधि से क्षेत्र विकास निधि के दिशा निर्देशों के अंतर्गत जनपद लखनऊ के लिए एक करोड़ रुपए व जनपद आगरा एवं रायबरेली के लिए 25–25 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त करने हेतु संबंधित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है।
उपमुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन उत्तर प्रदेश को लिखे एक अन्य पत्र के द्वारा नोवल करोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण से बचाव एवं पीड़ितों के उपचार हेतु अपना एक माह का वेतन भत्तों सहित (माह – मार्च, देय- अप्रैल) मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में देने की घोषणा की है।