कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

1

कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर पहले से कई मामले दर्ज थे।

चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है, चुनाव की तमाम खबरों के बीच सपा उम्मीवार नाहिद हसन की गिरफ्तारी की खबर आ रही है, पुलिस ने सपा के उम्मीवार नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया है, दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को कैराना विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था, बता दें कि करीब 11 माह पहले पुलिस प्रशासन की ओर से सपा विधायक नाहिद हसन पर लगाई गई गैंगस्टर एक्ट के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है, पुलिस ने विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, उनकी गिरफ्तारी की खबर से राजनीतिक गलियारे में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

नाहिद हसन की गिरफ्तार के बाद सियासी हलकों में हलचल बढ़ गई है, दरअसल, फरवरी 2021 में यूपी पुलिस ने सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई थी, तभी से सपा विधायक नाहिद हसन मामले में वांछित चल रहे थे, आज शनिवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद अपर जिला सत्र न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया, इस दौरान कोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किया गया था।