
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने जीवित पिता को मृत घोषित कर उनके नाम की जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी. पीड़ित 90 वर्षीय बुजुर्ग राज नारायण ठाकुर अब प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं और अपने ही बेटे के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
दरअसल, पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का है. यहां के रहने वाले राज नारायण ठाकुर का आरोप है कि उनके छोटे बेटे दिलीप ठाकुर ने गांव की ही करीब 10 डिसमिल जमीन को सुमन सौरव नामक व्यक्ति के नाम 29 जुलाई को मोतीपुर रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री करा दी. इस जमीन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि रजिस्ट्री दस्तावेजों में राज नारायण ठाकुर को मृत घोषित किया गया है, जबकि वह जीवित हैं.