
गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों में बढ़ते मोबाइल और स्मार्टफ़ोन के उपयोग को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के समय में छोटे बच्चे अत्यधिक समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वे मानसिक तनाव और डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैं।
मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उन्हें खेल, पढ़ाई तथा सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि तकनीक का सही उपयोग लाभदायक है, लेकिन गलत और अत्यधिक इस्तेमाल बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि बच्चों को संस्कार, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ संतुलित जीवन देना ही असली जिम्मेदारी है, ताकि वे मानसिक रूप से मजबूत और स्वस्थ नागरिक बन सकें।













