17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोरोना वायरस के कारण चीन सहित छह देश दिल्ली में निशानेबाजी विश्व...

कोरोना वायरस के कारण चीन सहित छह देश दिल्ली में निशानेबाजी विश्व कप से हटे

4

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बुधवार को खुलासा किया कि कोरोना वायरस के डर से इस बीमारी के केंद्र चीन सहित छह देशों ने यहां अगले महीने होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया है। आईएसएसएफ विश्व कप का आयोजन यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 26 मार्च तक किया जाना है। एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कुछ देश थे जो आ रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के डर से वे अपने राष्ट्र की नीतियों के अनुसार ऐसा नहीं कर सकते। ’’

उन्होंने इन देशों की सरकारों द्वारा लगायी गयी घरेलू यात्रा पर रोक का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘चीन ने सही फैसला लिया है। वे अन्य लोगों को संक्रमित नहीं करना चाहते इसलिये वे यात्रा नहीं करेंगे। ताईवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान ने भी राष्ट्रीय नीतियों के कारण नहीं आने का फैसला किया। ’’ इस महीने के शुरू में भारत सरकार ने चीन के पहलवानों को इस बीमारी के कारण एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिये वीजा देने से इनकार कर दिया था। वुहान से शुरू हुई इस बीमारी से पूरी दुनिया में 80,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गये हैं जबकि 2600 से ज्यादा की मौत हो गयी है।

एनआरएआई प्रमुख ने यह भी सूचित किया कि पाकिस्तान के निशानेबाज भी इसमें भाग नहीं लेंगे क्योंकि उनके देश के निशानेबाज नये कोच के साथ ट्रेनिंग लेने में व्यस्त हैं। पिछले साल विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिया गया था जिसके कारण भारत को कुछ समय के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बाद में खेल मंत्रालय के इस आश्वासन के बाद इसे हटा दिया गया कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों को वीजा देने के लिये राजनीतिक मुद्दे बीच में नहीं आने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार से इसे मत जोड़िये। पाकिस्तान कभी भी नहीं आ रहा था। उनके दो एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिये पिस्टल स्पर्धाओं के लिये क्वालीफाई किया है। ’ रनिंदर ने कहा, ‘‘जावेद लोधी (पाकिस्तान निशानेबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष) ने मुझे सूचित किया कि हमारे कोच उसी समय ही उपलब्ध होंगे और हमारे निशानेबाज विश्व कप में भाग लेने के बजाय ओलंपिक स्पर्धा के लिये ट्रेनिंग करना चाहते हैं। ’