सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा खुलासा, चचेरे भाई DSP संदीपन गिरफ्तार

4

लोकप्रिय असमिया गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। गुवाहाटी पुलिस ने मंगलवार को जुबीन के चचेरे भाई और राज्य पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि जुबीन की मौत से ठीक पहले आयोजित यॉट पार्टी में संदीपन भी मौजूद था। अब पुलिस इस पार्टी और जुबीन की मौत के बीच संभावित कड़ी की गहराई से जांच कर रही है।

संदेहास्पद मौत से हत्या के केस में बदली जांच

शुरुआत में पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत का मामला बताया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर अब इसे हत्या का मामला मानते हुए केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यॉट पार्टी में शामिल कई लोगों से पूछताछ के दौरान विरोधाभासी बयान सामने आए हैं। इन्हीं तथ्यों के आधार पर डीएसपी संदीपन गर्ग को हिरासत में लिया गया।

यॉट पार्टी बनी जांच का केंद्रबिंदु

बताया जा रहा है कि यह यॉट पार्टी जुबीन के एक कारोबारी मित्र ने ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे आयोजित की थी। इसमें कुछ पुलिस अधिकारी, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और जुबीन के करीबी मित्र शामिल थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देर रात पार्टी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद जुबीन अचानक वहां से चले गए। कुछ घंटे बाद उनका शव उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

डीएसपी से आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

मंगलवार रात पुलिस ने डीएसपी संदीपन गर्ग से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों के मुताबिक, उनसे पार्टी में उनकी भूमिका, जुबीन के साथ आखिरी बातचीत और दोनों के बीच के मतभेदों के बारे में सवाल किए गए। कई सवालों के जवाब वे स्पष्ट रूप से नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से बढ़ा रहस्य

फॉरेंसिक टीम को जुबीन के कमरे से कुछ अज्ञात पदार्थ और टूटी शराब की बोतलें मिली थीं। जांच में यह भी संकेत मिला है कि उनके शरीर में नशीले पदार्थ के अंश मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। अगर यह साबित होता है, तो मामला नए मोड़ पर पहुंच सकता है।

परिवार ने की निष्पक्ष जांच की मांग

जुबीन गर्ग के परिवार ने गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पहले से ही कुछ लोगों पर शक था। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमें उम्मीद है कि पुलिस और सरकार जुबीन को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरतेंगी। पार्टी में मौजूद हर व्यक्ति से पूछताछ जरूरी है।”

पुलिस कमिश्नर का बयान

गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर निखिल बोरदोलोई ने कहा कि “जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। डीएसपी संदीपन गर्ग से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली हैं। पार्टी में मौजूद अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है। हम हर पहलू की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रहे हैं।”

पुलिस अब यॉट पार्टी के आयोजक, यॉट मालिक और अन्य उपस्थित लोगों के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। साथ ही CCTV फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया चैट्स की जांच भी की जा रही है। डीएसपी संदीपन गर्ग को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी कस्टडी रिमांड की मांग करेगी।

जुबीन गर्ग की मौत अब सिर्फ एक हादसा नहीं रह गई है, बल्कि एक रहस्य और संभावित साजिश में बदल गई है। आने वाले दिनों में पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होगा कि मशहूर गायक की मौत के पीछे नशा, विवाद या कोई गहरी साजिश थी।