17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news सिद्धगंगा मठ के मठाधीश शिवकुमार स्वामी का 111 वर्ष की उम्र में...

सिद्धगंगा मठ के मठाधीश शिवकुमार स्वामी का 111 वर्ष की उम्र में हुआ निधन…

4

कर्नाटक के सिद्धगंगा मठ के मठाधीश का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री शिवकुमार स्वामीजी ने 11:44 बजे अंतिम सांसें लीं। लिंगायत-वीरशैव समुदाय के स्वामीजी 111 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार 22 जनवरी को दोपहर 4:30 बजे होगा। इस बीच राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। बता दें कि स्वामीजी को वॉकिंग गॉड (जीवित भगवान) भी कहा जाता था।
वही सीएम कुमारस्वामी ने कहा, ‘राज्य सरकार सिद्धगंगा मठ के मठाधीश श्री शिवकुमार स्वामीजी के निधन पर राजकीय शोक के ऐलान के साथ ही सभी स्कूल, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करती है।’ सीएम के अलावा कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज और सदानंद गौड़ा भी इस दौरान मठ में मौजूद रहे। स्वामीजी का 8 दिसंबर को एक ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उन्हें लंग इन्फेक्शन हो गया था। तब से वह बीमार रहने लगे थे। उनका ऑपरेशन बाइल और लिवर में हुए इन्फेक्शन के लिए किया गया था।
बता दें कि हाल ही में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उनके डॉक्टर परमेश्वर ने उनके अनुयायियों से शांत रहने की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि स्वामीजी की हालत गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए दूसरों डॉक्टरों से बात भी की जा रही थी।