छिछोरे के प्रोमोशन के दौरान श्रध्दा कपूर को आई कॉलेज की याद, बताई छोड़ने की वजह

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अब श्रध्दा जल्द ही फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। श्रद्धा कपूर रविवार को द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं। बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ीं श्रद्धा कपूर ने यहां अपनी कॉलेज लाइफ के बारे में बहुत कुछ बताया।

श्रद्धा ने बताया, “पहले प्लान था कि एजुकेशन और कॉलेज खत्म करूंगी, फिर एक्टिंग में आऊंगी। लेकिन बहुत अधीर हो गई मैं। “श्रद्धा ने कहा कि जब वह वापस भारत आ गईं तो उन्हें ऑफर मिलने लगे। ऑडिशंस के ऑफर, फिल्म के ऑफर नहीं। तो मुझे लगा कि चलो ड्रॉपआउट करती हूं। श्रद्धा ने अपने फैन्स को सलाह दी कि उनके नक्शेकदम पर नहीं चलें और ग्लैमर के लिए पढ़ाई कभी नहीं छोड़ें।