17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood इतने बजट में बनी हैं श्रध्दा और प्रभास स्टारर साहो

इतने बजट में बनी हैं श्रध्दा और प्रभास स्टारर साहो

1

अगस्त फिल्मी लवर्स के लिए लकी है। इस महीने कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। जिनमें से एक साहो भी है। 30 अगस्त को पावर पैक्ड एक्शन से भरपूर फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लीड एक्टर्स प्रभास और श्रद्धा कपूर प्रमोशन में जुट गए हैं। साहो का ट्रेलर फैंस के बीच ट्रेंड कर रहा है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर साहो का ट्रेलर एक विजुअल ट्रीट है।

मेकर्स ने साहो को सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने के लिए भारी भरकम अमाउंट खर्च किया है। साहो को लेकर अटकलें हैं कि फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी है। अब फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में प्रभास ने साहो के बजट का खुलासा किया है।जब प्रभास से मूवी के बजट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”हां ये सच है। साहो का बजट 350 करोड़ रुपये है”।