17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नंदीग्राम में ममता को झटका, अहम चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत

नंदीग्राम में ममता को झटका, अहम चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत

5

ममता बनर्जी का गढ़ कहे जाने जाने वाले नंदीग्राम के ब्लॉक 1 में भेकुटिया सहकारी कृषि विकास समिति के चुनाव में बीजेपी टीएमसी को करारी मात दी है। इस चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। एक सीट तृणमूल के खाते में गई है। अगस्त 2022 में तृणमूल कांग्रेस ने कांथी और नंदीग्राम में सहकारी चुनावों में भारी जीत हासिल की थी। तब वहां बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।

नंदीग्राम सहकारी कृषि विकास समिति चुनाव में तृणमूल ने 52 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक सीट सीपीआईएम ने जीती थी। लेकिन ठीक एक महीने बाद बीजेपी ने समवाय समिति के चुनाव में तख्ता पलट दिया। बीजेपी ने नंदीग्राम ब्लॉक नंबर 1 की भेकुटिया सहकारी कृषि विकास समिति के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। नंदीग्राम के एक नं ब्लॉक में 24 सहकारी समितियां हैं। जिनमें 2 पर चुनाव हो चुके हैं। यह चुनाव 4 साल के अंतर पर हुए हैं। फिलहाल 2 समितियों रेयापाड़ा और भेकुटिया में चुनाव हुए।

रविवार को 12 सीटों पर मतदान हुआ। 12 में से 11सीटें बीजेपी को मिली। तृणमूल के खाते में सिर्फ एक सीट आई। सहकारी समिति में सुबह 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव को लेकर दिनभर इलाके में राजनीतिक तनाव बना रहा। जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे-वैसे सीटों पर बीजेपी के जीत की खबरें आने लगीं।

बीजेपी को जीतता देख शाम को तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया। यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के लोग लाठी डंडे लेकर उतर आए। पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभाला। सहकारी समिति के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों ने गड़बड़ी की शिकायत की। तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया कि मतदान के लिए यहां बाहरी लोगों को लाया गया। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में नंदीग्राम थाना पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया।