कबीर सिंह फेम एक्टर शाहिद कपूर ने अभी तक अपने छोटे भाई ईशान खट्टर संग कोई फिल्म नहीं की है। फैंस इन दोनों भाइयों को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं। लेकिन ऐसा कब हो पाएगा ये कोई नहीं जानता। ये दोनों भाई हाल ही में एक साथ रोड ट्रिप पर गए थे, जहां दोनों ने खूब मस्ती की और साथ में कई तस्वीरें भी शेयर की। अब फैंस को इन दोनों को साथ में फिल्म में देखना है।
हाल ही में शाहिद कपूर ने ईशान संग फिल्म में काम करने को लेकर कहा कि उन्हें लगता है कि किसी फिल्म में अपने परिवार के सदस्य संग काम करने पर आपके ऊपर और ज्यादा प्रेशर बनता है और ये बहुत मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि वे ईशान संग काम जरूर करना चाहेंगे बशर्ते फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो। शाहिद ने भाई ईशान की तारीफ भी की और कहा था, उन्हें हमेशा से पता था कि ईशान एक्टिंग और डासिंग में अच्छे निकलेंगे।