17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, 22 नक्सली ढेर, एक...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

55

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान एक बहादुर जवान ने शहादत दी।

बीजापुर में 18 नक्सली मारे गए। कांकेर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद। सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बीजापुर और कांकेर के जंगलों में नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सुनियोजित तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया। बीजापुर में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की, जबकि कांकेर में BSF और पुलिस बल ने मिलकर ऑपरेशन को सफल बनाया।

इस अभियान में एक जवान शहीद हो गया, जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान भी हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे ताकि नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा किया जा सके। सरकार और सुरक्षाबलों की लगातार कोशिशों से पिछले कुछ सालों में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है। यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की एक और बड़ी जीत के रूप में देखी जा रही है, जिससे नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष को और बल मिलेगा।