कार दुर्घटना में घायल हुए दूसरी कक्षा के छात्र की मौत

0

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पानी से भरे नाले में कार गिरने की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दूसरी कक्षा के छात्र ऋषभ सिंह की शनिवार को मौत हो गई। वह आठ दिन से जिंदगी की जंग लड़ रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 14 फरवरी को चिंसुरा के पोल्बा में 14 छात्रों को स्कूल ले जा रही कार पानी से भरी खाई में गिर गई थी। दुर्घटना में ऋषभ तथा दिव्यागंशु नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें कोलकाता में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि प्रदूषित पानी और कीचड़ उसके फेफड़ों में घुस गया था।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि ऋषभ के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद तड़के उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा उसकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि दिव्यांगशु की हालत फिलहाल स्थिर है। श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने अस्पताल का दौरा कर छात्र के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। बनर्जी ने छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया और उसकी मौत के लिये लापरवाही से गाड़ी चलाने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक आदतन नियमों का उल्लंघन करते हैं उनसे निपटने के लिये कानूनों को और कड़ा किया जाना चाहिये।