17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड ने बढ़ाई रौनक और...

बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड ने बढ़ाई रौनक और रफ्तार थाम दी यात्रियों की

6

उत्तराखंड के चमोली जिले में मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार रात बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंडक और रौनक दोनों बढ़ गई हैं। तीर्थनगरी बदरीनाथ सहित आसपास के क्षेत्रों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, और लोग अब अलाव का सहारा लेकर खुद को गर्म रखने में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम के साथ हेमकुंड, नीती-माना और औली की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। सुबह होते ही धाम की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से लिपट गईं, जिससे चारधाम यात्रा मार्गों पर ठंड का असर और बढ़ गया है। बदरीनाथ नगर का न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया है।

बर्फबारी के बाद बदरीनाथ पहुंचे श्रद्धालु इस मनोहारी दृश्य से अभिभूत नजर आए। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि हिमकण गिरते ही पूरा वातावरण भक्ति और सौंदर्य से भर उठा। हालांकि, अचानक तापमान गिरने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि फिलहाल चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात सामान्य है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ने और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।

बर्फबारी से बदरीनाथ धाम और आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। मंदिर परिसर बर्फ की चादर में ढका नजर आ रहा है, वहीं श्रद्धालु और पर्यटक इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैद करने में व्यस्त हैं। स्थानीय होटल संचालकों और व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बर्फबारी से क्षेत्र में सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी।