देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल सभी आंगनबाड़ी और 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोविड 19 को लेकर नई एसओपी जारी की है। इसके तहत उक्त अवधि में राजनीतिक रैलियां और धरना-प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। राज्य में 16 जनवरी को जारी एसओपी की अवधि रविवार को समाप्त हो गई। प्राधिकरण के सीईओ और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु के अनुसार, कोविड के तहत लागू प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
नाइट कर्फ्यू, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए तय समयावधि पूर्व की तरह लागू रहेगी। सियासी दलों के किसी भवन में होने वाले कार्यक्रमों में सभागार की क्षमता के 50 अथवा 300 लोगों तक, जो भी कम होगा वहीं मान्य होगा। उधर, शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार स्कूल बंद रहने की अवधि में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। अधिकारियों को इस बाबत दिशानिर्देश दे दिए गए हैं।