फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड़ में डेब्यू करने जा रही है सारा अली खान व सुशांत सिँह राजपूत की फिल्म केदारनाथ पर इन दिनोँ सकंट के बादल मँडरा रहे है। जिसको लेकर फिल्म को बैन करने की माँग उठने लगी है। दरअसल, टीजर लॉन्च के बाद उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए।एक रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ में पुजारियों की एक ऑर्गनाइजेशन केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने कहा, “यदि फिल्म बैन नहीं हुई तो हम आंदोलन कर देंगे, क्योंकि हमें बताया गया है कि यह लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं।”बता दें कि काफी लंबे समय के बाद केदारनाथ का ट्रेलर रिलीज किया गया था और ट्रेलर के सामने आते ही इसके साथ एक विवाद भी जुड़ गया है। भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने अपने एक ट्वीट में सीबीएफसी से इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है।