17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन 🇮🇳-PM मोदी

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन 🇮🇳-PM मोदी

9

आज देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दिवस भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है — जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।

सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों को एकजुट कर भारत की एकता की नींव रखी थी। उनके इसी अद्भुत योगदान के सम्मान में हर वर्ष 31 अक्टूबर को यह दिवस मनाया जाता है।

” पीएम मोदी ने कहा – लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस एकता की नींव रखी, वही आज हमारे राष्ट्र की शक्ति है। उनके आदर्शों को नमन करते हुए आइए इस एकता दिवस पर शपथ लें — हम देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, और एक मज़बूत, संगठित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।”

सरदार पटेल के आदर्श आज भी हमारे राष्ट्र की शक्ति और प्रेरणा का स्रोत हैं।
उनकी विचारधारा हमें याद दिलाती है कि एकता ही भारत की असली पहचान है।

देशभर में आज रन फॉर यूनिटी जैसी कार्यक्रमों के साथ लोगों ने एक स्वर में प्रतिज्ञा ली —

“हम देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, और एक मज़बूत, संगठित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।”