केंद्रीय रेल संचार ,इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन संख्या 14021/14022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। सैनिक एक्सप्रेस को अब दिल्ली जंक्शन तक चलाया जाएगा, साथ ही यह प्रति दिन चलेगी जबकि अभी तक यह सप्ताह में तीन दिन चला करती थी। इससे राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र (सीकर और झुंझुनू जिलों) के लिए रेल संपर्क में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर, सीकर स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वीर जवानों के नाम, राजस्थान की गौरवमयी भूमि से प्रतिदिन संचालन के लिए रवाना हुई जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर ‘सैनिक एक्सप्रेस’। pic.twitter.com/tbVqgg0tTc
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 12, 2022
ReadAlso- थल सेना प्रमुख भारतीय सेना की बागडोर संभालने के बाद अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे लद्दाख
इस अवसर पर अपने संबोधन में अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इस ट्रेन को ज्यादा फेरों के साथ अब सीकर से दिल्ली तक चलाया जाएगा। इससे सैनिक भाइयों के लिए राजधानी की यात्रा आसान हो जाएगी।” राजस्थान के सीकर और झुंझुनू जिले शेखावाटी क्षेत्र में आते हैं। यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से सैनिक भाइयों के बीच लोकप्रिय है। इस क्षेत्र में रहने वाले सैनिक परिवहन के लिए रेलवे का उपयोग करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सीकर होते हुए जयपुर- दिल्ली के बीच सैनिक एक्सप्रेस के नाम से इस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेल सेवा को प्रतिदिन करते हुए और दिल्ली तक बढ़ाने के साथ, सैनिकों और आम जनता को दिल्ली तक रेल परिवहन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्हें दिल्ली से आगे के स्थानों के लिए उपलब्ध रेल सेवा के माध्यम से संपर्क भी उपलब्ध होगा।