साइको सइया के बाद साहो का नया गाना हुआ रिलीज

0

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फैंस से सोशल मीडिया से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस फिल्म के नए गाने का टीजर रिलीज हो गया है। गाने के बोल हैं ‘एन्नी सोनी’ 36 सेकेंड के टीजर वीडियो में प्रभास और श्रद्धा की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सॉन्ग को लव एंथम बताया जा रहा है।

सोमवार को श्रद्धा कपूर ने सॉन्ग के पोस्ट को शेयर किया था। सॉन्ग को हिंदी, पंजाबी, तमिल, मलयामल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। इसे गुरु रंधावा ने कंपोज किया है और गाया भी है। तुलसी कुमार ने भी अपनी आवाज दी है। बता दें कि पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। फिल्म अब 30 अगस्त को रिलीज होगी।