17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news एस. जयशंकर और अफगान विदेश मंत्री के बीच वार्ता, पहलगाम आतंकी हमले...

एस. जयशंकर और अफगान विदेश मंत्री के बीच वार्ता, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

20

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ हाल ही में अहम बातचीत की। इस बातचीत में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, की मुत्ताकी द्वारा की गई निंदा के लिए जयशंकर ने उनका आभार व्यक्त किया।

जयशंकर ने यह जानकारी इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि, “मुत्ताकी से आज काफी सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसकी हम सराहना करते हैं।”

इस बातचीत के दौरान जयशंकर ने उन झूठी और निराधार रिपोर्टों का भी जिक्र किया, जिनमें भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में अविश्वास पैदा करने की कोशिश की गई थी। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में पाकिस्तान द्वारा अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमलों के आरोपों को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश हुई थी। जयशंकर ने मुत्ताकी के उस रुख की सराहना की जिसमें उन्होंने ऐसी अफवाहों को सिरे से खारिज किया।

उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान के साथ मजबूत, भरोसेमंद और पारस्परिक सम्मान पर आधारित संबंधों को महत्व देता है, और किसी भी प्रकार की गलत जानकारी के जरिए इस साझेदारी को कमजोर करने की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

जयशंकर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और कूटनीतिक स्थिरता को लेकर कई चुनौतियाँ सामने हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच यह संवाद ऐसे समय में विश्वसनीयता और सहयोग का संकेत देता है।