17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news RSS नेता ने कहा – अयोध्या मामले देरी में कांग्रेस, वाम, दो-तीन...

RSS नेता ने कहा – अयोध्या मामले देरी में कांग्रेस, वाम, दो-तीन जज हैं ‘गुनहगार’

3

 राम मंदिर को विवाद काफी गहराता जा रहा है। इस विवाद ने राजनीतिक रूप लेने में ज्यादा समय नहीं लगाया है और इस मुद्दे पर नेताओं के अपने अपने विचार सामने आते जा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को RSS नेता इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, वाम और ‘‘दो तीन जज’’ उन गुनहगारों में हैं जो न्याय में देरी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आरएसएस की मांग है कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार अध्यादेश लाए। उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार से संसद में चर्चा कराने की अपील करते हैं। हमारा मानना है कि जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए।’’ समूचे देश की भावना है कि जितनी जल्दी हो सके भगवान राम के मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

आरएसएस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर मामले में न्याय में देरी के लिए कांग्रेस और वाम दल असली गुनहगार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे गुनहगार उच्चतम न्यायालय के दो-तीन न्यायाधीश हैं, जो देरी करते जा रहे हैं और ऐसे कदमों से मामले में अड़चन आ रही है।’’