17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Asia Cup के पहले ही मैच में टूटा Rohit Sharma का Record!

Asia Cup के पहले ही मैच में टूटा Rohit Sharma का Record!

17

अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत से की है. इसी मैच में रोहित शर्मा का वो रिकॉर्ड भी रहा, जो ब्रेक हो गया है.

अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा का जो रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ, वो T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का रहा. T20 एशिया कप में 271 रन के साथ रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में अभी तक तीसरे नंबर पर थे. लेकिन, मौजूदा सीजन में अफगानिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग मैच के बाद वो खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं.

एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले तक बाबर हयात के T20 एशिया कप में 235 रन थे और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे. लेकिन, 17वें एशिया कप के पहले मैच में 39 रन की पारी खेलने के बाद अब उनके 274 रन हो गए हैं. यानी रोहित शर्मा से 3 रन ज्यादा. और, इस तरह उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया.