17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ‘ASOS’ ब्रिटिश फैशन प्रोडक्ट्स को भारत में बेचेगी रिलायंस रिटेल

‘ASOS’ ब्रिटिश फैशन प्रोडक्ट्स को भारत में बेचेगी रिलायंस रिटेल

7

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल अब भारत में ब्रिटेन की मशहूर ऑनलाइन फैशन कंपनी ASOS के प्रोडक्ट को बेचेगी. इसके लिए कंपनी ने ASOS के साथ लॉन्ग टर्म साझेदारी की है. लाइसेंसिंग समझौते के तहत रिलायंस रिटेल भारत में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर ASOS के प्रोडक्ट्स को ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी. ASOS दुनिया भर के फैशन-प्रेमी यूथ के बीच खासा लोकप्रिय है. कंपनी के प्रोडक्ट 200 से अधिक बाजारों में उपलब्ध हैं.

ब्रिटिश कंपनी के साथ समझौता के बाद ईशा अंबानी

ब्रिटिश कंपनी के साथ साझेदारी पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने फैशन परिवार में एएसओएस का स्वागत करते हैं. वैश्विक फैशन रुझानों को भारत के बाजारों तक लाने के हमारे समर्पण में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह साझेदारी भारत के प्रमुख खुदरा बाजारों में हमारी मजबूत स्थिति को दिखाती है. इसके साथ ही, यह सुनिश्चित करती है कि हमारे ग्राहकों की पहुंच अत्याधुनिक फैशन तक हो. वह फैशन, जिसे वे चाहते हैं.

ASOS के सीईओ

वहीं, ब्रिटेन की ऑनलाइन फैशन कंपनी एएसओएस के सीईओ जोस एंटोनियो रामोस ने कहा कि रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर हम भारत में ग्राहकों के लिए अपने कुछ फैशन-बेस्ड ब्रांड लाने जा रहे हैं. इसमें एएसओएस डिजाइन भी शामिल है, जो इस पूरी दुनिया में सबसे बड़े ब्रिटिश फैशन ब्रांडों में से एक