17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news TRAI डेटा पर एनालिस्ट्स की मुहर, सब्सक्राइबर और एक्टिव यूज़र्स में रिलायंस...

TRAI डेटा पर एनालिस्ट्स की मुहर, सब्सक्राइबर और एक्टिव यूज़र्स में रिलायंस जियो फिर अव्वल

7

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी नवंबर 2025 के सब्सक्रिप्शन आंकड़ों पर देश-विदेश के दिग्गज एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी रिपोर्ट्स जारी की हैं। इन रिपोर्ट्स में रिलायंस जियो को एक बार फिर भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का निर्विवाद लीडर बताया गया है।

नवंबर में जियो ने जोड़े 12 लाख नए वायरलेस सब्सक्राइबर

जेफरीज, मॉर्गन स्टैनली और कोटक जैसी प्रमुख ब्रोकरेज फर्म्स के अनुसार, नवंबर 2025 में जियो ने करीब 12 लाख नए वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़े। इसके साथ ही जियो लगातार नौवें महीने भारती एयरटेल से आगे बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो इस महीने एकमात्र टेलीकॉम कंपनी रही, जिसके एक्टिव यूज़र्स यानी VLR (Visitor Location Register) की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि अन्य ऑपरेटर्स को इस मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ा।

22 में से 17 टेलीकॉम सर्किल्स में बढ़ा जियो का VLR शेयर

एनालिस्ट्स के विश्लेषण के अनुसार, देश के 22 टेलीकॉम सर्किल्स में से 17 में जियो का VLR मार्केट शेयर बढ़ा। खासतौर पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में जियो की ग्रोथ सबसे ज्यादा देखने को मिली। नवंबर में जियो का एक्टिव VLR मार्केट शेयर बढ़कर 43.7% हो गया, जो महीने-दर-महीने आधार पर 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़त को दर्शाता है। इस दौरान एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अन्य ऑपरेटर्स के मार्केट शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

विशेषज्ञ बताते हैं कि VLR को सीधे तौर पर ARPU (औसत प्रति यूज़र राजस्व) से जोड़कर देखा जाता है, ऐसे में जियो की यह बढ़त कमाई के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।

होम ब्रॉडबैंड और FWA में भी जियो की मजबूत पकड़

मोबाइल सेवाओं के साथ-साथ होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी जियो की बढ़त कायम रही। कोटक की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में कुल ब्रॉडबैंड नेट ऐडिशन का करीब 68% हिस्सा अकेले जियो के खाते में गया।

5G FWA में एयरटेल पर ढाई गुना बढ़त

मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, मोबाइल ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA)—दोनों ही सेगमेंट्स में जियो ने एयरटेल पर अपनी बढ़त बनाए रखी। खास तौर पर 5G FWA और UBR सेगमेंट में जियो ने एयरटेल के मुकाबले लगभग ढाई गुना ज्यादा नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं, जो उसकी नेटवर्क स्ट्रैटेजी और 5G रोलआउट की मजबूती को दर्शाता है।

ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि मजबूत नेटवर्क, आक्रामक 5G विस्तार और ब्रॉडबैंड पर फोकस की वजह से रिलायंस जियो आने वाले महीनों में भी टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपनी लीड बरकरार रख सकता है।