
राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस आज भी गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है और आने वाले वर्षों में भी राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि रिलायंस न केवल औद्योगिक निवेश बढ़ाने पर काम कर रहा है, बल्कि गुजरात को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा क्षेत्र और ग्रीन टेक्नोलॉजी के बड़े हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि रिलायंस का उद्देश्य राज्य में नई तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे।
वाइब्रेंट गुजरात समिट में मुकेश अंबानी, कहा- ‘अगले 5 साल में 7 लाख करोड़ रुपये करेंगे निवेश’ साथ ही उन्होंने बताया कि हम जामनगर में देश का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर बना रहे हैं.
अंबानी ने यह भी कहा कि गुजरात उनके लिए केवल निवेश की जगह नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी विशेष है, क्योंकि रिलायंस की शुरुआत यहीं से हुई थी। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी रिलायंस और गुजरात मिलकर विकास की नई ऊंचाइयाँ हासिल करेंगे।













