17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news रिलायंस डिजिटल की ‘डिजिटल इंडिया सेल’ शुरू, 26 जनवरी तक मिलेंगे बंपर...

रिलायंस डिजिटल की ‘डिजिटल इंडिया सेल’ शुरू, 26 जनवरी तक मिलेंगे बंपर ऑफर्स!

1

मुंबई, 22 जनवरी 2026: रिलायंस डिजिटल ने अपनी बहुप्रतीक्षित डिजिटल इंडिया सेल की शुरुआत कर दी है। यह सेल 26 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ पर भारी छूट, कैशबैक और आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी के अनुसार, इस दौरान ग्राहकों को ₹26,000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन पर ₹30,000 तक का कैशबैक और UPI भुगतान पर 5% अनलिमिटेड डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।

सेल के तहत स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर जैसी कैटेगरीज़ में खास डील्स पेश की गई हैं। iPhone के लोकप्रिय मॉडल्स पर ₹20,000 तक की सीधी छूट के साथ अतिरिक्त बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स उपलब्ध हैं। iPhone 15 की शुरुआती कीमत ₹49,990, जबकि iPhone 16 ₹57,990 से शुरू हो रही है। वहीं, MacBook Air M2 को ₹64,990 में खरीदा जा सकता है, जिसमें कैशबैक और मुफ्त Microsoft Office भी शामिल है।

टीवी सेग Edmonton segment में Toshiba का 65 इंच QLED टीवी ₹44,990 में उपलब्ध है। इसके अलावा साउंडबार, होम और किचन अप्लायंसेज़ पर भी भारी छूट दी जा रही है। रेफ्रिजरेटर की कीमतें ₹7,999 से शुरू हैं, जबकि वॉशिंग मशीन और AC पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

डिजिटल इंडिया सेल देशभर के सभी रिलायंस डिजिटल और MyJio स्टोर्स, साथ ही ऑनलाइन reliancedigital.in पर उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इस सेल का उद्देश्य ग्राहकों के लिए टेक्नोलॉजी अपग्रेड को अधिक किफायती और आसान बनाना है।