Reliance का व्यवसाय देश की ऊर्जा सुरक्षा का अहम आधार है, देश के 30% नैचुरल गैस पर फोकस जारी: अनंत अंबानी

3

Reliance Industries की 48वीं बैठक (AGM) में कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी ने कहा कि Reliance का Exploration & Production (E&P) व्यवसाय देश की ऊर्जा सुरक्षा का अहम आधार है। उन्होंने बताया कि यह व्यवसाय वर्तमान में भारत की कुल नैचुरल गैस आपूर्ति में करीब 30 प्रतिशत योगदान दे रहा है।

स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में अहम कदम

अनंत अंबानी ने कहा कि नैचुरल गैस कोयले और तेल की तुलना में अधिक स्वच्छ ईंधन है और यह भारत की ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि Reliance आने वाले वर्षों में भी इस क्षेत्र में अपना निवेश और फोकस बढ़ाएगा ताकि देश की बढ़ती ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा किया जा सके।

वैश्विक चुनौतियों के बीच मजबूती

उन्होंने स्वीकार किया कि बीते वर्ष वैश्विक ऊर्जा बाज़ार में अभूतपूर्व चुनौतियाँ और उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इसके बावजूद Reliance ने अपने उत्पादन और सप्लाई नेटवर्क को स्थिर रखा और भारत को भरोसेमंद ऊर्जा उपलब्ध कराने का काम जारी रखा।

Reliance का लक्ष्य है कि आने वाले समय में गैस उत्पादन क्षमता को और बढ़ाया जाए।

कंपनी देश में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में योगदान दे रही है।

साथ ही, यह निवेशकों के लिए भी लंबे समय तक स्थिर लाभ सुनिश्चित करने का माध्यम बनेगा।

Reliance Industries ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले वर्षों में नैचुरल गैस उसके बिज़नेस पोर्टफोलियो का मजबूत स्तंभ बनी रहेगी। कंपनी इसे न सिर्फ़ व्यावसायिक अवसर मानती है, बल्कि भारत के स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की रीढ़ भी मानती है।