17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news रामनगर वन विभाग ने अतिक्रमित 25 हेक्टेयर भूमि खाली कराई, वन गुर्जरों...

रामनगर वन विभाग ने अतिक्रमित 25 हेक्टेयर भूमि खाली कराई, वन गुर्जरों को हटाया गया

14

रामनगर वन विभाग ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज अंतर्गत तुमड़िया खत्ता में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खाली करवा लिया है। गुरुवार सुबह 25 हेक्टेयर वन भूमि पर से कब्जा हटाया गया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।

तुमड़िया खत्ता क्षेत्र में रहने वाले वन गुर्जरों के 18 परिवारों ने आसपास की वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती शुरू कर दी थी। बार-बार चेतावनी के बावजूद जब वे हटने को तैयार नहीं हुए, तो विभाग ने बलपूर्वक कार्रवाई का निर्णय लिया।

कार्रवाई की विस्तृत जानकारी

कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीओ जसपुर संदीप गिरी, एसडीओ रामनगर मनीष जोशी, एसडीओ एसओजी किरन शाह ग्वासीकोटी, रेंजर आमपोखरा पूरन सिंह खनायत, तहसीलदार मनीषा मारकाना, एसएसआई प्रथम मोहम्मद युनूस, मालधन चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार मौजूद थे।

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमित भूमि की खुदाई की और खाई खोदकर दोबारा कब्जा न होने की व्यवस्था की। भारी फोर्स को देखकर वन गुर्जरों की ओर से किसी प्रकार का विरोध नहीं किया गया। रेंजर पूरन सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा ऐसा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग ने साफ कर दिया है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। अन्य चिन्हित क्षेत्रों में भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।