छठ पूजा पर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, रेलवे चलाएगा 12,000 से ज़्यादा विशेष ट्रेनें

3

बिहार में धूमधाम से मनाया जाने वाला आस्था का महापर्व छठ पूजा इस बार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार सहित देशभर के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

छठ पूजा, जिसे सूर्य षष्ठी, डाला छठ या डाला पूजा के नाम से भी जाना जाता है, भगवान सूर्य को समर्पित पर्व है। इस अवसर पर लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए सूर्यदेव की उपासना करते हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए सभी जोनों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) की सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा ने बताया कि, “छठ पूजा के लिए केवल पूर्व मध्य रेलवे की ओर से ही 1800 से ज़्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि अन्य जोनों द्वारा बिहार के लिए हज़ारों ट्रेनें और चलाई गई हैं।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए 12 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। रेल मंत्री ने बताया, “अब तक लगभग 1 करोड़ यात्री विशेष ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं।”

इस सीजन में मध्य रेलवे ने 1998 विशेष ट्रेनें और उत्तर रेलवे ने 1919 ट्रेनें जोड़ी हैं। दिवाली से पहले 1 से 19 अक्टूबर के बीच रेलवे 3,960 विशेष ट्रेनों का सफल संचालन कर चुका है।

रेलवे ने यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, कतार व्यवस्था, और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती जैसे कदम भी उठाए हैं, ताकि कोई असुविधा न हो। छठ पर्व के दौरान बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए यह व्यवस्था एक बड़ी राहत साबित होगी।