Home news अमृतसर ट्रेन हादसे पर रेलवे का बड़ा बयान – ना होगी जांच...

अमृतसर ट्रेन हादसे पर रेलवे का बड़ा बयान – ना होगी जांच और ना कार्रवाई, रेलवे की कोई गलती नहीं

अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से डीआरएम फिरोज़पुर विवेक कुमार ने खास बयान दिया है, जिसमें साफ कहा गया है कि इस अमृतसर ट्रेन हादसे पर रेलवे के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जाएगी. यहां जानिए अपने बयान में विवेक कुमार ने आगे क्या कहा जानिए। 1. रेलवे के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जाएगी।
2. भूमि रेलवे की नहीं थी न ही रेलवे से को आज्ञा ली गई थी।
3. पहले ट्रेन की रफ़्तार लगभग 91 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटा) थी। लेकिन जब ड्राइवर ने देखा तो रफ़्तार कम करने का प्रयास किया।
4. टक्कर के वक्त गति लगभग 68 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटा थी टक्कर के बाद स्पीडोमीटर टूट गया।
5. हम अपने सिस्टम के हिसाब से ठीक हैं।
6. किसी पर कोई कार्यवाही नहीं होगी न ड्राइवर पर न गार्ड पर।
7. गार्ड अकेले कंट्रोल नहीं कर सकता था।
8. ड्राइवर से पूछताछ कर लिखित बयान लिया गया है।
9. हादसे की जगह एक कर्व है जिसके कारण ड्राइवर को दूर से नहीं दिखा।
10. रेलवे ऐसे हादसे न हों इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएगा।

Exit mobile version