
गुजरात में गुरुवार को हुई वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 तक शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है और काम तेजी से चल रहा है।
रेल मंत्री ने कहा कि गुजरात में रेलवे का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पिछले 11 सालों में राज्य में 2764 किलोमीटर नया ट्रैक बिछाया गया, 332 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं और 86 नए स्टेशन का काम जारी है।
वैष्णव ने कहा कि रेलवे में हुए निवेश से गुजरात के उद्योग और कारोबार को नई रफ्तार मिली है। आने वाले समय में राज्य भारत की आर्थिक प्रगति का केंद्र बनेगा।
उन्होंने बताया कि फ्रेट कॉरिडोर पर हर दिन करीब 400 ट्रेनें चल रही हैं, जिससे उद्योगों को फायदा मिल रहा है। साथ ही 31 नए रेल प्रोजेक्ट्स पर काम की तैयारी चल रही है।
रेल मंत्री ने कहा कि गुजरात जल्द ही सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स का हब बनेगा। इस क्षेत्र में अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है और जापान सहित कई देश यहां निवेश कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जापान, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और गुजरात में निवेश की इच्छा जताई। अडानी समूह के करण अडानी ने कहा कि समूह ने अब तक 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है और आगे भी इसे बढ़ाया जाएगा।
राज्य मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने विकास की मजबूत नींव रखी, जो अब पूरे देश के लिए उदाहरण बन गई है। रेल मंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भारत की परिवहन क्रांति की शुरुआत होगी और गुजरात इसका केंद्र बनेगा।