बीजेपी ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर पर किया पलटवार कहा राहुल गांधी मांगे माफी

0

: बीजेपी ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर के बयान पर पलटवार करते हुये कहा है कि उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिये। ज्ञात हो कि शशि थरूर ने अपने बयान में मोदी पर हमला बोलते हुये बयान दिया था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार नहीं सकते।

शशि थरूर ने यह बयान अपनी किताब द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर के विमोचन पर दिया था। इस समारोह में उन्होंने अपनी किताब के कुछ पन्ने पढ़ कर सुनाये थे और इसी किताब के जरिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये माफी मांगने को कहा है।

इस मामले में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा कि वे खुद को शिवभक्त कहते हैं तो शशि थरूर ने जो भगवान शिव की निंदा की है उन्होंने शिवलिंग की पवित्रता पर उंगली उठाई है। इसके लिये उन्हें माफी मांगनी चाहिये।

यदि आप भी पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते हैतो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से :-