
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स (Gig Workers) को लेकर सरकार के फैसले का सराहना करते हुए इन्हें बधाई दी है। राघव ने एक्स पर पोस्ट करके इन कर्मचारियों के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा, सभी Gig Workers और डिलीवर पार्टनर्स को बधाई, आप सबके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी रूल्स आपके काम की पहचान, सुरक्षा और सम्मान की दिशा में पहला कदम है। आपकी आवाज भले ही इन कंपनियों (Zomato, Swiggy, Blinkit आदि) ने न सुनी हो, लेकिन देश की जनता और सरकार ने जरूर सुनी। यह आपकी एक छोटी जीत है, लेकिन एक महत्वपूर्ण जीत है।
राघव ने कहा-डिलीवरी बॉय और राइडर्स के संघर्ष के नतीजे अब आने लगे हैं। और अच्छी खबर यह है कि केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने आप सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा नियमों का मसौदा जारी कर दिया है। ये नियम आप सभी की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक मील का पत्थर साबित होंगे। मैं केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करता हूं।और यह सिर्फ इसलिए नहीं कि एक सांसद के रूप में मैंने संसद में आपका मुद्दा उठाया, बल्कि इसलिए भी कि आप सभी ने अपनी आवाज उठाई।
नए साल के मौके पर गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स (स्विगी, जोमैटो, उबर, ओला के डिलीवरी बॉय आदि) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे थे. सरकार की तरफ से इनके भविष्य को ध्यान में रखकर काफी समय से तैयारी की जा रही है. अब सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी के नए नियमों का ड्राफ्ट जारी किया है. इन नियमों पर सार्वजनिक सुझाव मंगाए गए हैं. सरकार की तरफ से तैयार किये गए ड्रॉफ्ट के अनुसार यदि कोई गिग वर्कर किसी एक ऐप या कंपनी (एग्रीगेटर) के साथ एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 90 दिन काम करता है तो उसे सोशल सिक्योरिटी के फायदे मिल सकेंगे. इन फोयदों में हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और एक्सीडेंट कवर जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं.












