17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood ‘पुष्पा-2’; दिल्ली मुंबई-बेंगलुरु में जानें टिकट की कीमत, सिनेमाघरों में लेकर आएगी...

‘पुष्पा-2’; दिल्ली मुंबई-बेंगलुरु में जानें टिकट की कीमत, सिनेमाघरों में लेकर आएगी तूफान

24

‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म का अगला पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ (पुष्पा-2) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार बैठा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंधी जोरों से चल रही है।

Pushpa 2: पुष्पा: द रूल एक लंबे इंतजार के बाद 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सुकुमार निर्देशित इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है. बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ में एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. टिकट की कीमतें बहुत अधिक हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर फैंस कितने उत्साहित है. वहीं, कहा जा रहा है कि मूवी ओपनिंग डे पर तूफान लेकर आएगी.

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा: द रूल है की दिल्ली में टिकट 1,800 रुपये, मुंबई में 1600 और बेंगलुरु में 1000 रुपये है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के टिकट की कीमतें बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के गवर्नमेंट से परमिशन ले ली है. एक डिस्ट्रीब्यूटर के अनुसार, तोनों राज्यों में टिकट की कीमत 600 रुपये होगी. ये कीमत चार दिनों यानी 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक के लिए वैध है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा: द रूल दुनिया भर में ओपनिंग डे पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये पहली भारतीय फिल्म होगी जो विदेश में पहले दिन 300 करोड़ कमाई करेगी. सैकनिल्क के अनुसार, घरेलू मार्केट में ओपनिंग डे पर 233 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मूवी 105 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. बता दें कि अल्लू अर्जुन मूवी में पुष्पा राज के रोल में और रश्मिका मंदाना- श्रीवल्ली, फहाद फासिल- भंवर सिंह शेखावत के किरदार में दिखेंगे.