Pulwama Encounter: सेना ने Riyaz Naikoo को घेरा, गणित पढ़ाते-पढ़ाते बन गया हिज्बुल कमांडर

1

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताजा खबर यह है कि सेना ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमाडंर Riyaz Naikoo (रियाज नायकू) को घेर लिया है। गोलीबारी में उसका साथी आतंकी मारा गया है। Riyaz Naikoo के बारे में कहा जाता है कि पहले वह स्थानीय स्कूल में बच्चों को गणित पढ़ाता था।

उसे पेंटिंग की बहुत शौक था और फूलों की चित्रकारी करता था, लेकिन 33 साल की उम्र में कलम और ब्रश छोड़कर बंदूक थाम ली थी। बुरहान वाणी की मौत के बाद आतंकी संगठन ने Riyaz Naikoo को कमांडर बनाया था। सेना ने उसके सिर पर 12 लाख रुपए का इनाम रखा है।

सेना का मानना है कि कश्मीर घाटी में बीते दिनों आतंकी संगठन ने जिन वारदातों को अंजाम दिया, उसके पीछे रियाज का ही दिमाग था। बहरहाल, यह मुठभेड़ पुलवामा जिले में पांपोर के निकट शेर शाली खिरयु इलाके में चल रही है। रक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। घेराबंदी में तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।