17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood जबरिया जोड़ी पर पब्लिक का आया ऐसा रिएक्शन

जबरिया जोड़ी पर पब्लिक का आया ऐसा रिएक्शन

5

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी बिहार में होने वाली जबड़न विवाह की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी कॉमिक है लेकिन यह कहीं न कहीं एक सीरियस मैसेज भी साथ दे जाती है। फिल्म के शुरुआती शोज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन आ गया है।

मोस्टली सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को दमदार और दूसरे को थोड़ा स्लो बताया है। इसकी एक वजह ये हो सकती है कि फिल्म दूसरे हाफ तक पहुंचते-पहुंचते थोड़ी सीरियस हो जाती है। क्रिटिक्स से हटकर अधिकतर लोगों ने सोशल मीडिया पर ने इसे 4 स्टार्स तक दिए हैं।

एक यूजर ने लिखा, “जबरिया जोड़ी शानदार फिल्म है। बहुत वक्त बाद ऐसी एंटरटेनिंग मसाला फिल्म देखी। कमाल के डायलॉग, तगड़ी परफॉर्मेंस”। एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, “परिणीति और सिद्धार्थ ने जबरिया जोड़ी में सिर्फ कमाल का काम नहीं किया है बल्कि एक सीरियस लाइफ इश्यू को स्क्रीन पर चटपटा और चार्मिंग बना दिया है। नरेटिव कुछ देर के लिए प्लॉट को छोड़ देता है लेकिन कुल मिलाकर सब ठीक है”।