
Q3 FY26 में Reliance Retail ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन के रूप में अपनी स्थिति को और मज़बूत किया है। इस तिमाही में कंपनी ने 431 नए स्टोर्स जोड़े, जिसके बाद देशभर में Reliance Retail के कुल स्टोर्स की संख्या 20,000 से अधिक हो गई है।
कंपनी के अनुसार, Q3 के दौरान Reliance Retail की तिमाही ट्रांजैक्शन 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो ग्राहकों के बढ़ते भरोसे और मजबूत नेटवर्क को दर्शाता है।
वित्तीय मोर्चे पर भी Reliance Retail का प्रदर्शन सशक्त रहा। तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व ₹97,605 करोड़ दर्ज किया गया, जबकि शुद्ध मुनाफा ₹3,558 करोड़ रहा।
Reliance Retail ने इस तिमाही में ग्राहकों की विविध शॉपिंग ज़रूरतों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया। कंपनी ने ट्रेंड-फोकस्ड प्रोडक्ट्स, इनोवेशन और सीमलेस ओम्नी-चैनल एक्सपीरियंस के जरिए कस्टमर एंगेजमेंट और लॉयल्टी को और मज़बूत किया।
कंपनी का फोकस बदलते कंज़्यूमर ट्रेंड्स के अनुरूप भारतीय रिटेल सेक्टर को नए सिरे से परिभाषित करने पर बना हुआ है। Q3 FY26 के नतीजे यह साफ संकेत देते हैं कि Reliance Retail लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रही है और भारतीय रिटेल इकोसिस्टम में अपनी लीडरशिप को कायम रखे हुए है।













