प्रधानमंत्री मोदी आज असम दौरे पर, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में आधारभूत ढांचे का विस्तार, बिजली आपूर्ति सुदृढ़ीकरण, शैक्षिक संस्थानों का विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने वाली योजनाएं शामिल हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की गई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क और पुल निर्माण, बिजली व्यवस्था का आधुनिकीकरण और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई पहलें प्रमुख हैं।

दौरे का मुख्य आकर्षण एक नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन होगा। सरकार का कहना है कि इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और युवाओं को मेडिकल शिक्षा व रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को अब बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

राज्य सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह पहल पूर्वोत्तर को विकास की मुख्यधारा से और मजबूती से जोड़ेगी।

प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।