प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे के भविष्य की नींव हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई हैं। ये ट्रेनें आत्मनिर्भर भारत की पहचान हैं। उन्होंने बताया कि जिन देशों ने विकास किया है, वहां अच्छा बुनियादी ढांचा उनकी प्रगति की बड़ी ताकत रहा है, और भारत भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

आज जिन चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई, उनमें वाराणसी-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन काशी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ती है। इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा मिलेगी। यह ट्रेन खजुराहो जैसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल तक श्रद्धालुओं की यात्रा आसान बनाएगी।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन करीब 7 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी। इससे लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को फायदा होगा। हरिद्वार और रुड़की की यात्रा भी इससे आसान होगी।

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

यह इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन होगी, जो लगभग 6 घंटे 40 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन दिल्ली, फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला को बेहतर रेल कनेक्टिविटी देगी। इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन 8 घंटे 40 मिनट में एर्नाकुलम से बेंगलुरु पहुंचेगी। इससे केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच यात्रा और व्यापार आसान होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि ये ट्रेनें आधुनिक भारत की रफ्तार और प्रगति का प्रतीक हैं। इससे देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया अनुभव मिलेगा।