17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime जब बूढ़े पादरी ने शुरू कर दिया बच्चे को थप्पड़ मारना…देखें वीडियो

जब बूढ़े पादरी ने शुरू कर दिया बच्चे को थप्पड़ मारना…देखें वीडियो

6

आपने चर्च में किसी पादरी को सर पे हाथ रखकर आर्शीर्वाद देते तो देखा होगा लेकिन आज हम जो आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां वीडियो में साफ दिख रहा है कि चर्च में एक पादरी बच्चे को प्यार से पुचकारता है, शुरूआत में तो सब ठीक था लेकिन देखते ही देखते वहां कुछ अजीब होने लगा। पादरी बच्चे को अपनी तरफ खीचते हुए उसके कानों में कुछ कहने लगा और फिर उसने उस बच्चे को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। गौर करने वाली बात ये है कि वो बच्चा काफी छोटा था और उसके मां-बाप भी वहां मौजूद थे,

पहले तो बच्चे की मां ने कुछ नहीं कहा लेकिन अपने बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार होते देख वह घबरा गई और जल्द ही उसने बच्चे को पादरी के हाथों से दूर अपने पास खींच लिया। हालांकि वीडियो में पादरी क्या कहते हुए ये हरकत कर रहा था इसका पता नहीं चल पाया क्यूंकि वीडियो फ्रेंच भाषा में है, लेकिन इस तरह के काम के लिए कोई भी स्पष्टीकरण सही नहीं बैठ सकता।