17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news POP नहीं सिर्फ मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही चाहिए

POP नहीं सिर्फ मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही चाहिए

6

जबलपुर. आज से गणेश पर्व शुरू हो गया है। बाजार बेहद आकर्षक गणेश प्रतिमाओं से सुसज्जित है, जिन्हें अपने घर विराजने लोग ले जा रहे हैं।

इस कोरोना काल में पहले से ज्यादा जागरूकता है।

भगवान की न्यौछावर देने से पहले लोग खुद ही अच्छे से जाँच परख रहे हैं  और पूछ रहे हैं कि मूर्तियाँ कहीं पीओपी की तो नहीं हैं।

एक अनुमान के मुताबिक जिले भर में 1 लाख से अधिक प्रतिमाएँ हर साल लोगों के घरों में रखी जाती हैं।

सबसे अमीर मंदिर, जानें इनसे जुड़ी रोचक जानकारियां

हालाँकि इस बार शहर के बाहर से गणेश प्रतिमाएँ नहीं आ पाई हैं और जो प्रतिमाएँ उपलब्ध हैं उनसे भी अधिकांश पिछले साल की हैं।

मूर्तिकारों ने प्रतिमाएँ कम ही बनाई हैं।