AAP के मनोज त्यागी पर क्यों उठे सवाल

4

एक और आम आदमी पार्टी अपने चार सालों के काम को ऐतिहासिक बता रही है, वहीं दूसरी ओर लगातार आप पार्टी और उनके पार्षदों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। दिल्ली की जनता का आरोप है कि सीेएम केजरीवाल ने चुनाव में पेंशन का वादा किया और बाद में सुविधा शुल्क देने वालों के कुछ फार्म रख लिए और बाकी उन्हें वापस दे दिए गए।

एक ओर सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि चार सालों में उनकी सरकार ने कमाल कर दिखाया और दूसरी ओर ‘आप’ के राज में खजूरी खास वार्ड नम्बर 63 ई की जनता बेहाली की बातें कर रही है।

क्षेत्रवासी सीएम केजरीवाल और उनके चुनावी वादों पर ही नहीं बल्कि इलाके के आप पार्षद पर भी दबंगई समेत कई गंभीर आरोप लग रहे हैं।

ऐसे में सवाल ये हैं कि चार साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी क्यों और कैसे विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है। जाहिर है ऐसे में सीएम की कुर्सी संभाले केजरीवाल जी को अपनी पार्टी से मिल रही इनपुट पर फिर से ध्यान देना चाहिए ताकि जनता का सही विकास हो सके।